कार्यकर्ता के सवाल पर पंकजा मुंडे के जवाब से उठा ‘तूफान’

04 Jun 2023 08:00:22


Pratahkal - Mumbai - Pankaja Munde's reply on worker's question raised 'storm'
 
मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी (BJP) को शून्य से खड़ा करने वाले गोपीनाथ मुंडे (Gopinath Munde) की पुण्यतिथि के मौके पर बीड जिले के परली में पंकजा मुंडे अपने समर्थकों को संबोधित कर रही थीं। तभी एक कार्यकर्ता उठ खड़ा हुआ और यह मांग कर उठा कि बीजेपी को छोड़ कर वे नई पार्टी बनाएं। इसके जवाब में पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) ने जो कहा उससे महाराष्ट्र की राजनीति में एक नए तूफान का संकेत दिखाई दे गया। पंकजा ने तूफानी अंदाज में कहा कि उनके नेता अमित शाह (Amit Shah) हैं। वे जल्दी ही उनसे मिलकर पूछेंगी कि उनके मन में मेरे लिए क्या?
 
पंकजा ने कहा कि वे अमित शाह से दिल खोलकर कर चर्चा करेंगी फिर अपने समर्थकों के बीच इसी तरह खुली सभा में छाती ठोंकर कर कोई फैसला लेंगी। पंकजा मुंडे ने कहा कि, कोई भी स्टैंड लेने से पहले समाजहित का ध्यान रखना पड़ता है। सबको जो पसंद आए, ऐसा स्टैंड लेने वाला व्यक्ति विधायक, सांसद और मंत्री बन सकता है, लेकिन नेता नहीं बन सकता। मुझे ये सब नहीं मिला। मुझे परली से ही हार मिली। ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए? मुझे अगर कोई अलग स्टैंड लेना हुआ तो मैं इसी तरह आप सबको यहां बुलाऊंगी और आपके सामने छाती ठोंक कर अपना फैसला सुनाऊंगी। इसके बाद पंकजा मुंडे ने कहा कि किसी के कंधे पर बंदूक रख कर चलाऊं, ऐसा कंधा मुझे मिला नहीं। लेकिन मेरे कंधे पर कई बंदूक बिठाने की कोशिशें शुरू हैं। लेकिन मैं अपने कंधे पर उन्हें जगह नहीं दूंगी।
Powered By Sangraha 9.0