स्कूल में प्रार्थना के दौरान अजान बजने से मचा हड़कंप

17 Jun 2023 09:02:52

Pratahkal-Kandivali-There was a stir due to the ringing of Azaan during prayer in the School
 
मुंबई । कांदिवली (Kandivali) में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल में अजान बजने (Azaan in School) का मामला सामने आया है। इसको लेकर एक शिकायत दर्ज कराई गई है। अजान बजने का मामला विद्यानिधि इंटरनेशनल स्कूल (Vidyanidhi International School) का है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में सुबह की प्रार्थना के दौरान अजान बजने लगी। इस दौरान स्कूल में हड़कंप मच गया। अभिभावकों द्वारा इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई है। डीसीपी अजय कुमार बंसल ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई। अजय बंसल ने कहा कि सभी पहलुओं से इसकी जांच की जाएगी। स्कूल प्रबंधन से इसको लेकर पूछताछ की जाएगी। ये भी पता लगाया जाएगा कि अजान किसने बजाई।
 

Powered By Sangraha 9.0