उदयपुर : नगर संवाददाता | शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में लालघाट (Lalghat) पर रात्रि को चार युवकों ने शराब के नशे में अपने ही एक गाईड साथी की ट्यूरिस्ट पार्टी (Tourist party) के कमीशन के विवाद में तलवार और सरियों से हमला कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार नावघाट (Navghat) निवासी कुलदीप उर्फ विक्की पुत्र पन्नालाल वर्मा, सुमित पुत्र हरिश सोनी निवासी बुद्ध जी का दरवाजा, पंकज उर्फ रामलाल सुहालका पुत्र रामेश्वरलाल सुहालका निवासी गणेशघाटी, तनवीर उर्फ माया पुत्र निसार अहमद निवासी खरादीवाड़ा, इदरीस उर्फ (30) सद्दाम पुत्र जमीन मोहम्मद निवासी भिश्ती मोहल्ला महावतवाड़ी हॉल अपोलों आर्ट के पास मल्लातलाई पांचों शनिवार रात्रि को जगदीश चौक पार्किंग में बैठे थे। पांचों यहां से रात्रि को करीब 11 बजे लालघाट पर गए, जहां पर इनका ट्यूरिस्ट पार्टी देने पर कमीशन के लेने- देन को लेकर को लेकर विवाद हो गया। इस पर चारों ने मिलकर इदरीस उर्फ
सद्दाम पर लोहे के पाईप, धारदारहथियार से हमला कर दिया और मरा हुआ समझकर चले गए। रात्रि को घंटाघर थाने से जाब्ता गश्त करता हुआ लालघाट पर पहुँचा तो जाब्त ने युवक को घायलावस्था में पड़ा देखा तो उसे एमबी चिकित्सालय (MB Hospital) भर्ती करवाया गया और इसके परिजनों को बताया गया । रात्रि को परिजन आए और इस युवक को उठाकर एक निजी चिकित्सालय लेकर गए, जहां से दूसरे निजी चिकित्सालय लेकर गए और वहां पर भी उपचार समझ में नहीं आने पर रात्रि को ही इसे अहमदाबाद लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर घंटाघर थाने से एएसआई अहमदाबाद गए और वहां पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। इधर इस प्रकरण में पुलिस ने जांच करते हुए मारपीट कर हत्या करने में इसके साथी सुमित सोनी, पंकज उर्फ रामलाल सुहालका को पकड़ लिया। मामले में फरार चल रहे माया उर्फ तनवीर और कुलदीप उर्फ लक्की फरार चल रहे है। जिसकी तलाश की जा रही है।