जोधपुर : राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर (Rajasthan High Court Jodhpur) के आदेशों की पालना में एवं जेडीए सचिव जयनारायण मीणा के निर्देशानुसार जेडीए (JDA) दस्ते द्वारा बुधवार को नहर चौराहा से डीपीएस (DPS) चौराहा तक फुटपाथ एवं सड़क भाग में किए विभिन्न अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया जाकर सड़क मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण अमरसिंह रतनू के निर्देशन में प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा मय जेडीए दस्ते द्वारा बुधवार को नहर चौराहा से डीपीएस चौराहा तक मौका निरीक्षण दौरान फुटपाथ एवं सड़क भाग में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दुकानों के आगे रखे सामान, त्रिपाल मय लकडियां, गन्ने मशीनों, साईन बोर्ड, बांस बलियों मय केनवास से निर्मित अस्थायी दुकानों, केबिन, लोहे के स्टेण्ड इत्यादि से किए अतिक्रमण पाए गए। दस्ते द्वारा उक्त अतिक्रमणों को जेसीबी (JSB) की सहायता से हटाया जाकर सड़क भाग को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
दस्ते द्वारा एक टैक्टर सामान जब्त कर प्राधिकरण कार्यालय लाया गया तथा दुकानदारों, केबिन धारकों एवं अन्य अतिकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि सड़क भाग में किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें।