मुंबई (प्रा.सं.) । हाल ही में शॉर्ट फिल्म 'धागा' की स्पेशल स्क्रीनिंग और फिल्म 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा' (Accident Or Conspiracy Godhra) का टीज़र लॉन्च किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता बी जे पुरोहित, निर्देशक एम के शिवक्ष, अभिनेत्री अक्षिता नामदेव उपस्थित रहे। ओम त्रिनेत्र फिल्म्स और आर्टवर्स स्टूडियोज द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म 'जय' भाई बहन के रिश्ते के साथ ही मानसिक बीमार के साथ किए जाने वाले दुर्व्यवहार पर आधारित है। इसे जल्द ही हॉटस्टार डिज्नी पर भी रिलीज किया जाएगा। वहीं निर्माता बीजे पुरोहित की फिल्म 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा' गोधरा में हुए दंगे की पृष्ठभूमि की परतों को दिखाएगी। यह फिल्म गोधरा कांड की जाँच के लिए गठित की गयी नानावटी जाँच आयोग की जारी की गयी रिपोर्ट पर आधारित है। पुरोहित ने कहा कि लोग गोधरा कांड को 2002 में हुए हिन्दू और मुस्लिम दंगे (Hindu and Muslim Riots) के रूप में जानते हैं। निर्देशक एम के शिवाक्ष बताते हैं कि इस फिल्म पर हम पिछले पांच वर्ष से काम कर रहे हैं।