जोधपुर : श्रीमाली ब्राह्मण समाज (Shrimali Brahmin Samaj) जोधपुर (Jodhpur) की ओर से सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार में समाज के 75 बटुकों ने शिखा - सूत्र का संकल्प ले यज्ञोपवीत धारण किया। इसी के साथ चांदपोल के बाहर न्याति भवन शिवबाड़ी में चल रहा चार दिवसीय यज्ञोपवीत कार्यक्रम रविवार को न्यात गंगा के साथ सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व रविवार सुबह सभी बटुकों का मुण्डन कराया गया। बाद में भद्रकाली शक्ति पीठ के स्वामी जोगेन्द आश्रम (Swami Jogend Ashram) के सानिध्य में पं सत्यनारायण दवे, पं रमेश बोहरा, पं प्रेमप्रकाश ओझा आदि के आचार्यात्व में बटुकों को जनेऊ धारण कर गुरु मंत्र दिया और दीक्षित करके द्विज बनाया गया। समाज अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा व महामंत्री नरेन्द्रराज बोहरा ने बताया कि समाज की ओर से शाम को शिवबाड़ी में न्याति गंगा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।
ब्रह्मबाग से बग्गी में सिरे बाजार निकली काशी यात्रा:
शाम को जालोरी गेट ब्रह्माबाग गौरीशंकर महादेव मंदिर से बटुकों का काशी प्रस्थान कार्यक्रम हुआ। जिसमें बग्गियों में बटुकों को बिठकार काशी यात्रा निकाली गई, जो खांडा फलसा, जूनी मंडी, नवचौकिया, चांद बावड़ी, पदमसर, महालक्ष्मी मंदिर, देरागा, चुने की चौकी प्रताप मंडल, भागीपोल, चांदपोल होते हुए शिवबाड़ी में संपन्न हुई ।
राज्यसभा सांसद ने की 15 लाख रुपए देने की घोषणा :
यज्ञोपवीत कार्यक्रम के दौरान हेमलता राजे, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शहर विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुंती परिहार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत घोष, उद्यमी सत्यनारायण दवे आदि ने बटुकों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद गहलोत ने शिवबाड़ी के विकास के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की ।