बांसवाड़ा : ज्येष्ठ कृष्ण चोहदस पर शांतिनाथ भगवान (Shantinath Lord) के गर्भ, जन्म, मोक्ष कल्याणक पर. 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान जिन मन्दिर बाहुबली कॉलोनी में आर्यिका सम्मेद शिखरमति माताजी के सानिध्य में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर शांति मण्डल विधान का आयोजन किया गया। मुनिसुव्रतनाथ भगवान जिन मन्दिर बाहुबली कॉलोनी में चोहदस पर शांतिनाथ भगवान के गर्भ, जन्म, मोक्ष कल्याणक पर विधान करते श्रद्धालु ।