सीमलवाड़ा : लिखी के दुधेश्वर महादेव (Dudheshwar Mahadev) मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ । भक्तजनों के साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, सीमलवाड़ा प्रधान कारीलाल ननोमा, जिला महामंत्री नानू राम परमार ने भी भाग लिया। महादेव के दर्शन कर आरती उतारी।