मुम्बई । मानवीय संवेदनाओं, भावनात्मक अनुभूतियों तथा सामाजिक सरोकार एवं विसंगतियों को अभिव्यक्त करती काव्य रचनाओं की दमदार प्रस्तुतियों ने बुधवार को आयोजित महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी (Maharashtra State Hindi Sahitya Akademi) के कवि सम्मेलन (Kavi Sammelan) को अविस्मरणीय बना दिया। कवि सम्मेलन अकादमी द्वारा लोढ़ा फाउंडेशन (Lodha Foundation) की साहित्यिक संस्था "ज्ञान गंगोत्री मंच" के संयुक्त तत्वावधान में अकादमी कार्याध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे की अध्यक्षता और अकादमी उपाध्यक्ष एवं लोढ़ा फाउंडेशन अध्यक्ष मंजू लोढ़ा की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन में अकादमी के सदस्य आनंद सिंह और गजानन महतपुरकर के साथ कवयित्री डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, सुमीता प्रवीण केशवा और अंजू क्वात्रा के अलावा डॉ. दुबे और मंजू लोढ़ा ने मानवीय रिश्तों और सामाजिक सरोकार को दर्शाती काव्य रचनाएं सुनाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। सम्मेलन में कवयित्रियों प्रभा लोढ़ा, चंदर, मुदिता अग्रवाल, शुभाबिंदु अग्रवाल, रेखा दोशी, मंजू भिमानी, विजयलता अग्रवाल, मंजू सुराणा, कला जैन, सरोज कोठारी, लता नोवाल एवं सीमा जैन ने अपनी काव्य रचनाएँ सुना वाहवाही लूटी। अकादमी के सह निदेशक एवं सदस्य सचिव सचिन निंबालकर ने स्वागत किया। कवयित्री सुमीता प्रवीण केशवा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। संचालन अकादमी के सदस्य गजानन महतपुरकर ने किया।