अंबेडकर भवन निर्माण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

11 May 2023 17:19:47
 
 Ambedkar Bhavan
 
कामां : अम्बेडकर भवन (Ambedkar Bhavan) का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग को लेकर सर्वर जाटव समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी दिनेशचन्द शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
 
पूर्व पार्षद चंदन सिंह जाटव ने बताया कि राज्य सरकार (State government) द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में सम्पूर्ण राज्य में अम्बेडकर भवन निर्माण की घोषणा की गई थी। जिसमें नगरपालिका क्षेत्र कामां में भी अम्बेडकर भवन बनाया जाना प्रस्तावित था । इसके लिए जिला कलक्टर द्वारा अम्बेडकर छात्रावास के लिए कस्बे के पास खसरा नं 02 खसरा नं 447 पुराना, नया 570 एवं 571 रकवा 0.16 एयर भूमि अम्बेडकर भवन हेतु आवंटित की गई थी। जिसकी पैमाईश भी तहसीलदार कामां द्वारा पटवारियों से करा दी गई। इसकी पालना में नगरपालिका कामां द्वारा प्रस्तावित अम्बेडकर भवन की टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। संवेदक को कार्यादेश भी जारी किये जा चुके हैं। परन्तु निर्माण कार्य आज तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। जिससे समाज में रोष व्याप्त है।
 
ज्ञापन में जाटव समाज के लोगों ने अम्बेडकर भवन निर्माण कार्य को शीघ्र ही प्रारम्भ कर निर्माण कार्य को पूरा कराए जाने की मांग की जिससे इस भवन से सर्व समाज को लाभान्वित किया जा सके। इस मौके पर भोलेराम मनमोहन डेमरोत चरण सिंह विनोद कुमार एडवोकेट लक्ष्मी नारायण भूपेंद्र सिंह वासुदेव एडवोकेट महेश खटीक रामजीत नवल सिंह सचिन कुमार संजय वाल्मिकी महेश खटीक सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
 
Powered By Sangraha 9.0