अजीत पवार ने कहा हमारे देश में EVM से छेड़छाड़ संभव नहीं

09 Apr 2023 13:05:52

Ajit Pawar

मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में विपक्ष के नेता अजीत पवार (Ajit Pawar) ने शनिवार को ईवीएम (EVM) में अपना विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘व्यक्तिगत रूप से’ ईवीएम पर पूरा भरोसा है। अजित पवार ने कहा कि अगर ईवीएम खराब होती तो छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में विपक्षी दल सत्ता में नहीं होते। उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं है। महाराष्ट्र नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने यह भी कहा कि अगर किसी तरह यह साबित हो जाता है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई तो देश में बड़ा बवाल खड़ा हो जाएगा। मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत करेगा। कई बार कुछ लोग चुनाव हार जाते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि हम हार नहीं सकते, फिर वे ईवीएम को लेकर आरोप लगाने लगते हैं लेकिन वास्तव में यह जनता का वास्तविक जनादेश है।
 

Powered By Sangraha 9.0