एमएलए मेयर को तराजू में बैठाकर अनाज से तोला

03 Apr 2023 17:50:43

Mayor Kunti Deora 

जोधपुर : जोधपुर (Jodhpur) शहर विधायक मनीषा पवार और नगर निगम उत्तर की मेयर कुंती देवड़ा (Mayor Kunti Deora) परिहार को व्यापारियों ने रविवार को तराजू में बैठाया। बरसों बाद घंटाघर सुमेर मार्केट धान मंडी में सड़क निर्माण काम शुरू हुआ तो व्यापारियों (Traders) ने अनाज से तोल दिया।
 
वार्ड 37 उत्तर में विधायक  मनीषा पंवार, महापौर कुन्ती देवडा, जिलाध्यक्ष उत्तर सलीम खान, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी एवं पार्षद नजमा रंगरेज ने जोधपुर विकास प्राधिकरण (Development Authority) द्वारा सुमेर मार्केट घंटाघर में 1.15 करोड़ की लागत से बनने वाली स्टोन सड़क का शिलान्यास किया। 
 
इस अवसर पर सर्राफा बाजार ब्लॉक अध्यक्ष अरसद खां सिन्धी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लियाकत अली रंगरेज मौजूद रहे । 
 
कई साल से कर रहे थे मांग :
 
सुमेर मार्केट धान मंडी का यह क्षेत्र पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। यहां के व्यापारी सड़क की मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगा चुके । बारिश के दिनों में यहां पानी जमा होने के कारण परेशानी उठानी पड़ती है। यहां आने वाले ग्राहकों (Customers) को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
 
चूहे हैं इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या :
 
धान मंडी क्षेत्र में सड़क क्षतिग्रस्त होने का एक बड़ा कारण चूहे भी बताए जाते हैं। सड़क को खोखला करने की बात भी कई बार सामने आई । ऐसे में सड़क निर्माण भी अधिकारियों और ठेकेदार के लिए एक चुनौती साबित होगा ।
 

 


 
 
Powered By Sangraha 9.0