जयपुर : नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ( Dr. Saumya Gurjar) ने शुक्रवार को लाल कोठी सब्जी मण्डी पर क्लॉथ वेंडिंग मषीन का उद्घाटन किया।
महापौर ने इस अवसर पर उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिबंधित सिंगल यूज़ का उपयोग बन्द कर जब भी सब्जी खरीदने जाये कपड़े का थैला उपयोग में लें।
इससे पर्यावरण भी सुरक्षित होगा लाल कोठी सब्जी मण्डी पर लगी वेंडिंग मशीन में 5 रूपये का सिक्का डालने पर कपड़े का थैला आमजन ले सकेगें। इसके अतिरिक्त डिजिटल पेमेंट का भी विकल्प है जिस पर क्यूआर कोड स्कैन करने पर कपड़े का थैला मिल सकेगा।