9 जून को नालासोपारा पहुँचेंगे आचार्य महाश्रमण

Pratahkal    23-Apr-2023
Total Views |


9 जून को नालासोपारा पहुँचेंगे आचार्य महाश्रमण
मुंबई : मुंबई चातुर्मास (Mumbai chaturmas) करने के लिए अग्रसर आचार्य महाश्रमण (Acharya Mahashraman) 9 जून को नालासोपारा (Nalasopara) पहुँचेंगे। उनकी एक दिवसीय यात्रा को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं।
 
आगमन की तैयारी और स्वागत को लेकर शुक्रवार को तेरापंथ समाज नालासोपारा की बैठक का आयोजन किया गया। स्थानीय सभाध्यक्ष लक्ष्मीलाल मेहता, युवक परिषद् अध्यक्ष किशन कोठारी, महिला मंडल संयोजिका वनिता सोलंकी की अध्यक्षता, सभा मंत्री पारस बापना, युवक परिषद् मंत्री दिनेश धाकड़, महिला मंडल सहसंयोजिका वर्षा धाकड, ज्योति हिरण के निर्देशन, सभा कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी, युवक परिषद् कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी, महिला मंडल कोषाअध्यक्ष मीना सोलंकी के मार्गदर्शन में बैठक हुई। प्रवास व्यवस्था समिति के संयोजक चन्द्र प्रकाश धाकड़ व सहसंयोजक अनिल परमार ने प्रवास कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी।
 
Acharya Mahashraman
 
संरक्षक मिश्रीमल चोरडिया ने अतिथियों का स्वागत किया। चंद्रेश बोहरा, दिनेश चत्रवत, कालूलाल राठौड़, राजकुमार चपलोत, मनोहरलाल गुंदेचा, डॉ तुषार कर्णावट, हीरालाल डागलिया, प्रकाश गुंदेचा, अशोक सोलंकी, रमेश ढालावत, मदन धाकड़, चंदू ढालावत, जुगराज धाकड़, प्रकाश कोठारी, संजय सिंघवी, मोहन कुमठ, विशाल चोरडिया, अरविंद धाकड़, विदित ढालावत, दीपक सोलंकी, महेन्द्र सोलंकी, सुरेश मादरेचा, सोनू वडाला, ललित कोठारी, हीरालाल डागलिया, भेरूलाल चौहान, वसंत कोठारी, कमलेश खाब्या, गोटू मेहता, भावेश गुंदेचा, मुकेश मेहता, उमेश कोठारी, चंदन हिरण, दीपक वागरेचा, राजेश छाजेड़, पंकज खाब्या, अर्पित ढालावत, संगीता ढालावत, शिल्पा चौहान, पुष्पा सोलंकी, रंजना सोलंकी, मीना ढालावत, मानसी मेहता, प्रेमा धाकड़, अंजू छाजेड़ की उपस्थिति रही। यह जानकारी मोहन कुमठ ने दी।