मंत्री अश्विनी वैष्णव को मिलेगा मारवाड़ का ये खास पुरस्कार

21 Apr 2023 15:33:17
 
Minister Ashwini Vaishnav
 
जोधपुर : मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रदान किए जाने वाले मारवाड़ रतन पुरस्कारों की घोषणा की गई। इसके तहत केन्द्रीय रेलमंत्री व सूचना प्रौद्योगगी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister Ashwini Vaishnav) को मारवाड़ (Marwar) का सर्वोच्च राव सीहा सम्मान से नवाजा जाएगा। वहीं, लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान ख्याति प्राप्त वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज मेहता को दिया जाएगा। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के महाप्रबन्धक जगतसिंह राठौड़ (Jagat Singh Rathore) ने बताया कि ट्रस्ट के न्यासी पूर्व सांसद गजसिंह (MP Gaj Singh) ने बुधवार को मारवाड़ रतन पुरस्कार 2023 की घोषणा की। इस अवसर पर दो अंतरराष्ट्रीय, चार राष्ट्रीय, बारह राज्य स्तरीय व एक लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कारों की घोषणा की गई। सभी पुरस्कार 12 मई को जोधपुर (Jodhpur) के स्थापना दिवस पर "मानशाही परकोटे का चौक", मेहरानगढ़ दुर्ग में आयोजित समारोह में दिए जाएंगे।
 
अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
 
राव सीहा सम्मान - रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ।
महाराजा सर प्रतापसिंह सम्मान मिसेज एन विंसेट ।
राष्ट्रीय पुरस्कार
राव जोधा सम्मान राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, रावल किशनसिंह जसोल ।
महाराजा हनवन्तसिंह सम्मान विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. रमेश रलिया।
मेजर दलपतसिंह (एम.सी.) सम्मान - असाधारण बहादुरी के क्षेत्र में सेवानिवृत आई.जी. मदनसिंह ।
पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान- कालूनाथ कालबेलिया ।
राज्य स्तरीय पुरस्कार
महाराजा विजयसिंह सम्मान - राजस्थानी लोक संगीत के क्षेत्र में लीला देवी सोमानी को मरणोपरान्त ।
महाराजा मानसिंह सम्मान - शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में बीकानेर के ओंकारसिंह लखावत ।
एच. एच. महाराजा उम्मेदसिंह सम्मान वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र डॉ. श्रवणसिंह राठौड़।
राजदादीसा बदन कंवर भटियाणी सम्मान महिला सशक्तिकरण की दिशा में वरिष्ठ अधिवक्ता ऐश्वर्या भाटी
एच. एच. राजमाता कृष्णाकुमारी सम्मान - बालिका शिक्षा के क्षेत्र में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन ।
एच. एच. गजसिंह (द्वितीय) सम्मान - वरिष्ठ चित्रकार रतनसिंह राजपुरोहित ।
चिरंजीव युवराज शिवराजसिंह सम्मान क्रिकेट खिलाड़ी रवि बिश्नोई |
मुहता नैणसी सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में मारवाड़ मैगजीन को । पद्मश्री सीताराम लालस सम्मान- भंवरलाल सुधार।
डॉ. नारायणसिंह भाटी 'मालूंगा' सम्मान - राजस्थानी भाषा (काव्य) साहित्य के उन्नयन में संत हनुमंत किंकर महाराज । कुंवर करणीसिंह जसोल सम्मान संग्रहालय विज्ञान, डिजाइन और पारम्परिक कला के क्षेत्र में डॉ. अनुपम शाह।
पहली बार राजाराम मेघवाल सम्मान
राजाराम मेघवाल सम्मान - भूंगरा गैस त्रासदी में असाधारण योगदान के लिए मरणोपरान्त सुरेन्द्रसिंह को दिया जाएगा। यह पुरस्कार पहली बार शुरू किया गया है।
 
Powered By Sangraha 9.0