जोधपुर : जोधपुर से बीकानेर जाने के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP state president) सीपी जोशी (CP Joshi) कुछ देर के लिए फलोदी जिला मुख्यालय रूके और यहां कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तैयारी में जुटने का आह्वान किया । उन्होंने कार्यकर्ताओं से योजनाबद्ध तरीके से स्थानीय समस्याओं व सत्तासीनों की ओर से किए जा रहे भ्रष्टाचार (Corruption) को उजागर कर जनहित से जुडे कार्य करवाने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का जोधपुर चौराहा पर जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल (District President Manoharlal Paliwal) की अगुवाई में पुष्पमाला पहनाकर, मां लटियाल की तस्वीर भेंट कर अभिनन्दन किया गया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से चुनावी व राजनीतिक चर्चा की। जिला मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार बूरड़ ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष के साथ पाली सांसद पीपी चौधरी, राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, श्रवणसिंह बगड़ी, केके. विश्नोई, पूर्व सांसद जसवन्तसिंह विश्नोई, पूर्व केबिनेट मंत्री गजेन्द्रसिंह खीवसर, राजेन्द्रप्रसाद रावल जाणी, जयरामदास गज्जा, धनसुख टरू, अभिषेक भादू पूर्व प्रधान, महिपाल भादू, दक्षिण के जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई रहे।