भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत शुरू

प्र.म. का कांग्रेस पर तंज- "कांग्रेस कहेगी मोदी तो "मोदी तो अप्रैल फूल बना रहा है"

Pratahkal    02-Apr-2023
Total Views |



Bhopal-Nizamuddin Vande Bharat
 
भोपाल : प्र.म. मोदी (PM Modi) ने शनिवार को भोपाल (Bhopal) पहुंचकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande bharat train) को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Railway station) से वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के प्र.म. शिवराज सिंह चौहान और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे ।
 
प्र.म. मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, इस आधुनिक भारत (India) में नई व्यवस्थाएं बन रही हैं, नई परंपराएं बन रही हैं। आज का कार्यक्रम इसी का एक उत्तम उदाहरण है। साथ ही प्र.म. मोदी ने कहा, यह आयोजन जिस आधुनिक और भव्य रानी कमलापित स्टेशन पर हो रहा है, उसका लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आप सबने मुझे दिया था। आज मुझे यही से दिल्ली (Delhi) के लिए भारत के आधुनिकतम वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने का अवसर दिया है। प्र.म. मोदी ने कहा, रेलवे के इतिहास में कभी बहुत कम ऐसा हुआ होगा कि एक ही स्टेशन (Station) पर इतने कम अंतराल में किसी प्रधानमंत्री का दोबारा आना हुआ हो ।
 
'मोदी तो अप्रैल फूल बना रहे है'
 
इस कार्यक्रम (Program) के दौरान प्र.म. मोदी ने कांग्रेस पर भी तंज कसा। प्र.म. मोदी बोले, जब इस ट्रेन के हरी झंडी दिखाने की खबर छपेगी तो हमारे कांग्रेस (Congress) के मित्र एक अप्रैल की वजह से यह बयान जरूर देंगे कि ये मोदी तो 'अप्रैल फूल' ('April fool') बना रहा है। लेकिन आप देखिए, एक अप्रैल को ही यह ट्रेन चल पड़ी है। यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है।
 
मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
 
इसके अलावा कांग्रेस के शासनकाल पर हमला बोलते हुए प्र.म. मोदी ने कहा, आजादी के बाद उन्हें बना-बनाया रेलवे नेटवर्क (Railway network) मिला था, अगर तब की सरकारें (Governments) चाहती तो बहुत तेजी से रेलवे को आधुनिक बना सकती थीं, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के लिए, रेलवे के विकास को ही बलि चढ़ा दिया गया। हाल तो यह था कि आजादी के दशकों बाद भी हमारे नॉर्थ-ईस्ट (North-east) के राज्य रेलवे से नहीं जुड़े थे। प्र.म. मोदी ने कहा, 2014 में जब मुझे सेवा का मौका मिला, तो मैंने तय किया कि अब ऐसा नहीं होगा, रेलवे का कायाकल्प होकर रहेगा। - बीते 9 वर्षों में हमारा ये निरंतर प्रयास रहा है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ रेल नेटवर्क कैसे बने | 
 
भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत...
'पहले ट्रेनों को रोकने की होती थी मांग अब नई ट्रेन की डिमांड' :
 
भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से प्र.म. मोदी ने कहा, पहले सांसद चिट्ठी लिखते थे कि ट्रेन इस स्टेशन पर रूकने की व्यवस्था हो, यहां रोकी जाए, वहां रोकी जाए, यही आता था। आज मुझे गर्व है कि जब सांसद चिट्ठी (Letter to parliament) लिखते हैं और मांग करते हैं कि हमारे यहां भी 'वंदे भारत ट्रेन' जल्दी से जल्दी चालू हो।
इंदौर हादसे की वजह से रोड शो कैंसिल :
 
सात महीने में मोदी (Modi) का मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में यह चौथा दौरा है। इंदौर में मंदिर हादसे की वजह से स्टेट हैंगर पर प्र.म. का स्वागत नहीं हुआ। रोड शो और पुष्प वर्षा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का आगमन मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य के सूर्य के उदय के समान है।