Monday, 17 February, 2025

सुप्रिया सुले के बयान से मची खलबली

Pratahkal    19-Apr-2023
Total Views | 166

Supriya Sule
 
मुंबई । एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले (MP Supriya Sule) ने एक बयान देकर महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में खलबली ला दी है। सुले ने कहा है कि आने वाले 15 दिनों में दो बड़े राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं।
 
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) का जोड़ अब रिसता नजर आने लगा है। ये बातें इसलिए उठने लगी हैं क्योंकि बीते कई दिनों से एनसीपी के टॉप नेताओं के बयान आने वाले भूचाल की आहट दे रहे हैं। पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी और सावरकर की तारीफ की। इसके बाद खबर आई की अजित पवार और अमित शाह की मुलाकात हुई है। सूत्रों ने यहां तक दावा किया कि एनसीपी के 13 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और अब सुप्रिया सुले ने सीधे-सीधे कह दिया कि आने वाले दिनों में बड़े राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं।
 
“एक विस्फोट दिल्ली और दूसरा महाराष्ट्र में होगा”
 
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने एक बयान देकर महाराष्ट्र की सियासत में खलबली ला दी है। सुले ने कहा है कि आने वाले 15 दिनों में दो बड़े राजनीतिक विस्फोट होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि एक विस्फोट दिल्ली (Delhi) और दूसरा महाराष्ट्र में होगा। हालांकि ये विस्फोट कैसे होने वाले हैं, इसके बारे में उन्होंने नहीं बताया है। सुले का ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब अजित पवार (Ajit Pawar) के बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
 
अजित पवार के बीजेपी में जाने की अटकलों पर क्या कहा
 
बता दें कि उद्धव गुट के नेता के बयान के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं कि अजित पवार बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं। इसी को लेकर जब सुप्रिया सुले से ये सवाल पूछा गया कि अजित पवार बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं? इसपर सुले ने कहा, “यह बात दादा से पूछो, मेरे पास गॉसिप के लिए समय नहीं है। जनप्रतिनिधि के रूप में मेरे पास बहुत काम है, इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन मेहनत करने वाला नेता हो तो अजित दादा को हर कोई चाहेगा, इसलिए ऐसे बयान दिए जाते हैं।”