बांसवाड़ा : पुलिस (Police) दिवस पर जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह (Abhijeet Singh) निर्देशन एवं एएसपी कानसिंह भाटी के पर्यवेक्षण में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित (Organized the event) किये गए। तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत पुलिस विभाग के सभी कार्यालयों व थानों में सफाई अभियान चलाया गया। पुलिस विभाग की दो टीमें गठित कर क्रिकेट मैत्री मैच भी खेला गया वहीं पुलिस लाईन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें पुलिसकर्मियों के बच्चों ने प्रेरक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर पुलिस परिवार के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनके द्वारा किये गये श्रेष्ठ कार्यों के लिये सम्मानित भी किया गया। कक्षा 10 एवं 12 में 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले, एमबीबीएस, प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। रात्रि में लगभग 1000 पुलिसकर्मियों के लिये सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया। रविवार को पुलिस लाईन में परेड आयोजित की गयी जिसमें समस्त थानाधिकारियों, वृत्ताधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान जिले के सभी आरपीएस अधिकारियों को अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये बेहतर पर्यवेक्षण के लिये पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने स्मृति चिह्न प्रदान किये वहीं बच्चों को पुलिस थानों व चौकियों का भ्रमण करवाया गया। कार्यक्रम में जिले में रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर बांसवाड़ा वाले फेसबुक परिवार के मुख्य ग्रूप संस्थापक भरत कंसारा को भी सम्मानित किया गया।