बड़ीसादड़ी : बड़ीसादड़ी तहसील क्षेत्र स्टाम्प वेंडर (Stamp Vendor) द्वारा तहसील स्तरीय बैठक तहसील परिसर में रविवार को रखी गई। बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से रमेश सालवी (Ramesh Salvi) को अध्यक्ष बनाया गया । उपाध्यक्ष हीरा लाल मीणा, मोहम्मद आबिद, कोषाध्यक्ष मुकेश मेहता उर्फ टीनू, सचिव कालूलाल डांगी, संयोजक शांतिलाल मेघवाल, कमलेश धाकड़, संगठन मंत्री पिंकी जैन और संरक्षक मंडल मै देवीलाल सोनावा, इंदरमल सोनावा और प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी रोड़ी लाल खाब्या उर्फ काका निकुंभ व कार्यकारिणी सदस्य (Executive Member) नरेश सुथार, रोड सिंह मीणा, लोकेश मेनारिया दिनेश मेनारिया को मनोनीत किया गया। नवमनोनित (Newly nominated) अध्यक्ष रमेश सालवी ने बताया कि सरकार द्वारा मोबाइल और कंप्यूटर द्वारा स्टाम्प जारी करने की प्रक्रिया के विरोध में पूर्व में भी स्टाम्प वेंडरों द्वारा ज्ञापन दिया गया था।