उदयपुर : श्रीनाथजी मंदिर (Shrinathji temple) उदयपुर (Udaipur) में फाल्गुन मास मनोरथ के तहत चोरासी खंभ का मनोरथ हुआ। ठाकुरजी श्री मदनमोहनलालजी कमल चौक में पधारें। राजभोग के दर्शन दोपहर 12.30 बजे कमल चौक गुलाल कुंड और सखियों से तथा 84 केल के खंभ से सुसज्जित होकर भव्य मनोरथ हुआ।
ठाकुरजी को और वैष्णव जन को अबीर गुलाल से सरोबार किया गया। ठाकुरजी को विशेष श्रृंगार धराया गया विशेष सामग्रियों का भोग आया। बड़ी संख्या में वैष्णव जन और श्रद्धालु दर्शन का लाभ लेने उमड़ा। सभी गुलाल अबीर से सरोबार हो गए। जयकारे के साथ दर्शन का आनंद लिया। मनोरथ की तैयारी बड़े सवेरे ही सेवादारों और वैष्णव जन ने शुरू कर दी। उक्त मनोरथ सेवाभावी समर्पित वैष्णव गिरिजा बेन लालेश साहू एव परिवार की ओर से हुआ।