जयपुर : नगर निगम जयपुर (Jaipur) हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देशन में आदर्श नगर जोन उपायुक्त सुरेश राव की अध्यक्षता में पट्टा वितरण समारोह आयोजित कर वार्डों के विभिन्न श्रेणी कच्ची बस्ती, 69 क योजना, ट्रक स्टेण्ड ट्रांसपोर्ट (Transport) नगर योजना के तहत पट्टे वितरित किये गये ।
जोन उपायुक्त राव ने बताया कि कुल 67 लोगों को पट्टे वितरित किये गये एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान इम्तियाज खांन, निजी सहायक विधायक (Assistant legislator) महोदय कैलाश सोयल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेज (Congress) सेवादल राज संजय कल्ला, ब्लॉक अध्यक्ष आदर्श नगर अधिवक्ता गुलाम मुस्ताफा, ब्लॉक अध्यक्ष रामगंज एवं विभिन्न वार्डों के पार्षदगण उमरदराज, श्रीमति सुनिता महावर श्रीमति राबिया बहन, नरेश नागर, पारस जैन, अकबर पठान, शफीक कुरैशी, सुश्री आसमा खां तथा विभिन्न कार्यकर्तागण श्रीति निधि शर्मा, बना सिंह सांवरिया, पप्पू कुरेशी, जुल्फीकार नसीराबादी, योगेश बिंदल, ठाकुदर दास ठाकवानी, आसिफ अली, खलीक अहमत, शहिद गुडएज एवं अशफाक अहमद कार्यक्रम में मौजूद रहे।