स्वैच्छिक रक्तदान शिविर पोस्टर का विमोचन

Pratahkal    03-Mar-2023
Total Views |

blood donation camp poster
 
भुसावर : कस्बे में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर पोस्टर (Blood donation camp poster) का उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में विमोचन किया गया। प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि यह स्व. रघुवर दयाल बंसल नदबईया की स्मृति में भारत विकास परिषद शाखा भुसावर द्वारा 11 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 12 मार्च को लगाया जा रहा है। यह शिविर कस्बे के दीवली सडक मार्ग स्थित कलावती वाटिका में प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगा। शिविर (Camp) के पोस्टर (Poster) का उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर उपखण्ड अधिकारी हेमराज गुर्जर द्वारा विमोचन किया गया। जहां उन्होने सभी से रक्तदान करने की अपील की।