जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हृदय संस्थान निकालेगा जल जीवन यात्रा

23 Mar 2023 17:03:08

water conservation 

डूंगरपुर : जल है तो कल है, जल ही जीवन है, संदेश के साथ जल के महत्व को समझाने के लिए हृदय संस्थान पूरे प्रदेश में जल जीवन यात्रा का आयोजन करने जा रहा है। यात्रा हृदय संस्थान के संस्थापक व नगर परिषद डूंगरपुर (Dungarpur) के पार्षद ब्रिजेश कुमार सोमपुरा के नेतृत्व में राजस्थान (Rajasthan) के सभी 50 जिलो में होकर निकलेगी। विश्व जल दिवस (World Water Day) के अवसर पर कार्यक्रम की घोषणा करते हुए हृदय संस्थान सचिव नीता भारतीय ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 75 दिवसीय जल जीवन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा के अन्तर्गत केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल शक्ति अभियान तथा जल जीवन मिशन के प्रति आमजन को जागरूक किया जायेगा। 30 मार्च तक यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा ।
 
जल जीवन यात्रा प्रदेश के सभी नवघोषित 50 जिलो से होकर गुजरेंगी। यात्रा के लिए एक जागरूकता रथ तैयार किया गया है। जिस पर जल संरक्षण के संदेश व जल बचाने के तरीके लिखे हुए है। यात्रा के दौरान पार्षद सोमपुरा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जायेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार के लिए पैम्पलेट वितरित किये जाएंगे। लाउड स्पीकर के माध्यम से जल संरक्षण (Water conservation) की अपील की जाएगी। शैक्षणिक संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । आमजन को जल बचाने की शपथ दिलवाई जाएगी। समाजसेवा में सक्रिय सोमपुरा दंपति सोमपुरा दंपति ने साल 2012 में हृदय संस्थान एनजीओ की स्थापना की। तब से अब तक बिना किसी सरकारी फंड के केवल जनभागीदारी से ही समाजसेवा के कार्यो को आगे बढ़ा कर रहे है।
 
 
Powered By Sangraha 9.0