आत्मा का स्नेह सम्मेलन एवं प्रीमियर लीग का आयोजन

Pratahkal    02-Mar-2023
Total Views |

Atma's sneh sammelan and Premier League organized
 
मुंबई। आत्मा (Atma's) मित्र मंडल मुम्बई का स्नेह सम्मेलन (Sneh Sammelan) व प्रीमियर लीग (Premier League) का आयोजन रॉयल गार्डन रिसोर्ट (Royal Garden Resort) में हुआ।
 
Atma's sneh sammelan and Premier League organized
 
प्रायोजक जिगर कुमार, मदनलाल सिंघवी परिवार थे। आत्मा प्रीमियर लीग 2.0 में युवकों में अरिहंत चैलेंजर व महिलाओं में टाइगर समशेर्स ने ट्राफी जीती। उपविजेता भवानी फाइटर्स व महिलाओं में महाकाली इंटरप्राइज रही। अगली लीग के लिए प्रायोजक बाबूलाल सिंघवी परिवार होंगे। कार्यक्रम सफल बनाने अध्यक्ष सुरेश मेहता, मंत्री अर्जुन सिंघवी, कोषाध्यक्ष सुरेश मादरेचा के साथ गणपत सिंघवी, दिलीप सिंघवी, निखिल मादरेचा, जितेंद्र मादरेचा, राकेश सिंघवी, रमेश मादरेचा, प्रियंका सिंघवी सक्रिय रहे। सोहनलाल कोठारी, प्रकाश सिंघवी, लक्ष्मीलाल कोठारी, नरेश परमार, भरत हिंगड़, सुरेश लोढ़ा, राजेंद्र लोढ़ा, कैलाश गुंदेचा, शांतिलाल चंडालिया, योगेश ढीलीवाल, नानालाल मेहता, मोहन सिंघवी, रमेश सिंघवी, मुलचंद मादरेचा, भंवरलाल सिंघवी, बोथमल सिंघवी, हरकलाल सिंघवी, मिठालाल सिंघवी, पुखराज सिंघवी,रमेश सिंघवी, प्रकाश सुराणा, निवर्तमान अध्यक्ष चंदनमल मादरेचा, बाबूलाल सिंघवी, हीरालाल मादरेचा, बाबूलाल मादरेचा व महिला मंडल संयोजिका ऊषा सिंघवी की उपस्थिति रही। मंच संचालन तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मुम्बई अध्यक्ष राज सिंघवी ने किया। यह जानकारी मंत्री अर्जुन बी. सिंघवी ने दी।