Friday, 21 February, 2025

राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस की नोटिस

कांग्रेस नेता से मिलने वाले | यौन पीडितों का मांगा ब्योरा

Pratahkal    17-Mar-2023
Total Views |
 
Rahul Gandhi
 
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से उन पीडितों का ब्योरा मांगा है जो यौन उत्पीडन (Sexual Harassment) की शिकायत लेकर उनके पास पहुंची थीं।
 
पुलिस (Police) ने सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) का संज्ञान लिया और सवालों की एक लिस्ट राहुल गांधी को भेजी है। पुलिस ने कांग्रेस नेता से उन पीडितों का विवरण देने के लिए इसलिए कहा ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके। राहुल गांधी ने श्रीनगर (Srinagar) में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान एक बयान दिया था । जिसमें उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि महिलाओं का है अभी भी यौन उत्पीडऩ किया जा रहा है। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में एक बयान कहा, एक विशेष मामले में मैंने एक लड़की से बातचीत की, जिसके साथ बलात्कार (Rape) हुआ था । मैंने उससे पूछा कि क्या हमें पुलिस बुलानी चाहिए, उसने कहा कि पुलिस को मत बुलाओ तो मुझे शर्म आएगी।