बजरंग दल के विभाग संयोजक की हत्या में शामिल महिला गिरफ्तार

Pratahkal    14-Mar-2023
Total Views |

Bajrang Dal  
 
उदयपुर : शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में गत दिनों बजरंग दल (Bajrang Dal) के विभाग संयोजक राजेंद्र परमार उर्फ राजू तेली की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहयोगी गायत्री कुंवर को गिरफ्तार किया है। यह महिला (Women) राजेंद्र परमार की हत्या (Murder) का मुख्य आरोपी प्रीतम सिंह उस बंटी के साथ उसकी पत्नी बन कर रह रही थी।
 
मिली जानकारी के अनुसार बजरंग दल के विभाग संयोजक राजेंद्र परमार और राजू तेली की गत दिनों रामपुरा चौराहे पर उसकी दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए हत्या करने वाले मुख्य आरोपी विजय सिकरा और प्रीतम सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि राजेंद्र परमार की हत्या की योजना को कुख्यात अपराधी दिलीप नाथ ने जेल में बैठ कर रखी थी। पुलिस (Police) ने जांच करते हुए इस प्रकरण में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें राजेंद्र परमार की रेकी करने वाले और हत्यारों को सुरक्षित चित्तौड़ की ओर छोड़ने वाले भी शामिल है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस पूरा हत्याकांड में प्रीतम सिंह उर्फ बंटी के साथ लिव-इन में रह रही एक महिला गायत्री कुंवर को भी जानकारी थी। गायत्री कुंवर ने वारदात में प्रयुक्त पिस्टलों को अपने पास छुपा कर रखा था और उसे पूरी जानकारी थी कि राजेंद्र परमार की हत्या होने वाली है और प्रीतम सिंह उस बंटी ने हत्या करने से पहले गायत्री कुमार को घर पर बता कर निकला था। ऐसे में महिला द्वारा पुलिस को सूचना नहीं देने पर पुलिस ने इस महिला को भी सहयोगी मानते हुए गिरफ्तार (Arrested) किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।