जयपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) सप्ताह के तहत शनिवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान (Indira Mahila Shakti Promotion and Honor Ceremony) समारोह आयोजित हुआ। जिला प्रशासन एवं जिला महिला अधिकारिता कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बालिका विकास के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं एवं शख्सियतों का सम्मान किया गया।
समारोह में इनाया फाउंडेशन को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया, वहीं सरिता योगा को द्वितीय एवं एकादशी फाउंडेशन (Foundation) को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मानित हुई संस्थाओं और शख्सियतों को नगद पुरस्कार के साथ-साथ स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए।
इस अवसर पर उपनिदेशक महिला अधिकारिता डॉ. राजेश डोगीवाल ने उड़ान योजना में जनजागरुकता में अहम भूमिका निभाने के लिए गरिमा शर्मा, पारूल एवं डॉ. श्रद्धा का भी सम्मान किया। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग की एक साथिन, एक कार्यकर्ता, एक सहयोगिनी, एक सहायिका को भी 11-11 हजार रुपये के नगद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में संरक्षण अधिकारी अनिरुद्ध शर्मा जितेन्द्र शर्मा, उत्सव शर्मा, अनुष्का सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।