'मुशर्रफ चाहते थे कि राहुल गांधी पीएम बनें'

06 Feb 2023 12:08:16
 
Rahul Gandhi
 
नई दिल्ली (एजेंसी) : कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress leader Shashi Tharoor) की ओर से पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को 'शांति की असली ताकत' बताने पर भाजपा (BJP) हमलावर हो गई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawala) ने ट्वीट करके कहा कि जिस शख्स ने ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) की तारीफ की, उसमें कांग्रेस को शांति नजर आ रही है।
 
उन्होंने कहा, यह वही कांग्रेस (Congress) है जो बालाकोट (एयर स्ट्राइक) (Balakot (Air Strike))पर संदेह करती है और अपने सेना प्रमुख को 'सड़क का गुंडा' बताती है, लेकिन मुशर्रफ की तारीफ करती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मुशर्रफ ने एक बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ की थी और उन्हें जेंटलमैन बताया था। कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने मुशर्रफ के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि कभी भारत (India) के कट्टर दुश्मन रहे मुशर्रफ 2002 से 2007 के बीच शांति के लिए असली ताकत बन गए थे। थरूर ने ट्वीट किया, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का दुर्लभ बीमारी के कारण निधन हो गया। कभी भारत के कट्टर शत्रु रहे वह 2002-07 के बीच शांति के लिए असली ताकत बन गए थे। मैंने संयुक्त राष्ट्र में उन दिनों उनसे हर साल मुलाकात की थी और उन्हें चतुर व अपने कूटनीतिक विचारों में स्पष्ट पाया था। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें।
 
 
Powered By Sangraha 9.0