यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी

22 Feb 2023 17:12:02

Agra Fort-Ajmer Intercity Express  
जयपुर : रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु आगराफोर्ट-अजमेर- आगराफोर्ट इण्टरसिटी एक्सप्रेस (Agra Fort-Ajmer Intercity Express) रेलसेवामें 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 12195/12196, आगराफोर्ट-अजमेर- आगराफोर्ट इण्टरसिटी एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक 01.03.23 से 30.06.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
Powered By Sangraha 9.0