एसपी धर्मेन्द्रसिंह ने अपराधियों पर नियंत्रण के लिए बताई यह योजना

Pratahkal    18-Feb-2023
Total Views |

SP Dharmendra Singh
जोधपुर (कासं ) : आइपीएस अधिकारी व नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह का कहना है कि जिले में संगठित गैंग व मादक पदार्थ तस्करों के साथ-साथ अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी प्राथमिकताओं की भी पालना कराई जाएगी।
 
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कार्यभार ग्रहण करने के बाद आइपीएस अधिकारी धर्मेन्द्रसिंह ने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीण पुलिस के क्षेत्र में मादक पदार्थ, अवैध हथियार और अवैध खनन माफिया सक्रिय हैं। इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही पीएचक्यू के ऑपरेशन गार्जन के तहत बदमाशों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई होगी। महिलाओं संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा।
 
इससे पहले एसपी यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उप महानिरीक्षक एसएसबी अनिल कयाल ने उन्हें एसपी का कार्यभार सौंपा। नवपदस्थापित एसपी ने एएसपी सुनील के पंवार व अकलेश शर्मा और अन्य अधिकारियों से मुलाकात भी की।
 
      जोधपुर में दूसरी मर्तबा जिम्मेदारी
 
वर्ष 2014 बैच के आइपीएस अधिकारी धर्मेन्द्रसिंह बिहार से हैं। वे 9 जनवरी 2019 से 9 जून 2021 तक डीसीपी जोधपुर पूर्व रहे हैं। उन्हें पुलिस अधीक्षक धौलपुर से एसपी ग्रामीण जोधपुर स्थानान्तरित किया गया है।