याद रखूंगा, आप भी रखियेगा

05 Dec 2023 13:52:58
shekhavat 
 
जयपुर ( कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान (rajasthan) में सरकार बदलते ही ब्यूरोक्रेसी का चेहरा बदलने की पुरानी रवायत रही है। इस बार भी ब्यूरोक्रेसी का चेहरा चर्चा में केंद्रीय बदलने और योजनाओं का नाम बदलना तय माना जा रहा है। लेकिन इन दिनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) का पुराना वीडियो चर्चा में है। यह वीडियो 22 मई 2020 का है। दरअसल, अपने गृह जिले जोधपुर पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने एक स्थानीय अधिकारी के रवैये पर नाराजगी जताई थी। कोरोना संक्रमण काल के दौरान शेखावत जोधपुर (jodhapur) नगर निगम आयुक्त को बार बार फोन कर रहे थे, लेकिन आयुक्त ने उनका फोन रिसीव नहीं किया। कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने आयुक्त को कहा, मेरा फोन आपने रिसीव नहीं किया, आप भी याद रखना, मैं भी याद रखूंगा।
 
 
निगम आयुक्त ने केंद्रीय मंत्री का फोन नहीं उठाया
 
बता दें लॉकडाउन के दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत की जोधपुर आवाजाही रही थे। उस समय जोधपुर आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए हॉल में अधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक की शुरूआत में ही उन्होंने बीते 2 माह में नगर निगम के आयुक्त सुरेश ओला द्वारा उनके द्वारा भेजे गए मैसेज का जवाबन हीं देने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैंने और मेरे कार्यालय ने लगातार आपसे संपर्क करना चाहा, लेकिन आपकी ओर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। शेखावत ने कहा कि मैं हैरान हूं कि ऐसे हालात में भी अगर कोई अधिकारी मेरे एसएमएस का जवाब नहीं देता है। वह भी एक बार नहीं, 10 बार भेजने पर भी । उन्होंने आयुक्त से कहा कि मैं इसको लेकर कोई विवाद नहीं चाहता, लेकिन मैं भी इसे याद रखूंगा और आप भी याद रखना।
Powered By Sangraha 9.0