तुरंत नॉनवेज के सारे ठेले बंद करवाओ

05 Dec 2023 10:50:11

Pratahkal-Get all Non-Veg Stalls Closed immediately-MLA BalMukund Acharya, Rajasthan

कार्यालय संवाददाता जयपुर । राजस्थान विधासभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) में बीजेपी (BJP) को बड़ी जीत मिली है और अब सरकार बनाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में चुनाव परिणा आए हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं लेकिन चुने गए नये विधायक फुल एक्शन मोड में आ गए हैं। बीजेपी के एक विधायक ने अधिकारी को फोन कर चेतावनी दी है कि शाम तक सड़कों से सभी नॉनवेज फूड स्टॉल हट जाने चाहिए (Non-Veg Stalls Closed)
 
दरअसल हवामहल (Hawa Mahal) से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य (MLA Balmukund Acharya) ने एक सरकारी अधिकारी को फोन कर चेतावनी दी कि सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए। शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारी को ऐसे सभी ठेलों को हटाने का भी आदेश दिया है जो नॉनवेज खाना बेचते हैं। उन्होंने लोगों के अधिकारी को फोन लगाया और पूछा, रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या ? हां या ना में बोलो। तो आप समर्थन कर रहे हो इसका, तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बचे रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए। मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है।
 
बता दें कि रविवार को आए चुनाव नतीजों में राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर बालमुकुंद आचार्य 600 वोटों से चुनाव जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस के आरआर तिवारी को शिकस्त दी

Powered By Sangraha 9.0