जयपुर (कासं ) । नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में आयोजित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के तहत मालवीय नगर जोन में कैंप लगाये जा रहे है। आगामी दिनों में यह कैंप अन्य जोनों में भी लगाये जायेगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 18 दिसम्बर को सांगानेर स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया था।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत अब तक कुल 24 कैंपों का आयोजन किया जा चुका है। मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ एवं माननीय सांसद जयपुर शहर रामचरण बोहरा ने मालवीय नगर जोन ऑफिस में कैंप का अवलोकन किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को सोमेष्वरी राजकीय स्कूल झालाना डूंगरी, वार्ड संख्या 139, मालवीय नगर जोन ऑफिस में कैंप आयोजित किया गया जिसके सोमेष्वरी राजकीय झालाना डूंगरी वार्ड नं. 139 में 550 से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए तथा मालवीय नगर जोन ऑफिस में 200 से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए ।
इन स्थानों पर लगेगे आगामी दिवस में कैंप :-
शनिवार को मालवीय नगर जोन में सामुदायिक केन्द्र सेक्टर नं. 5 वार्ड संख्या 125, स्कूल सामुदायिक केन्द्र नटराज नगर, ईमली फाटक वार्ड संख्या 145, 137, 141 पर कैंप लगाये जायेगें ।
रविवार को मोहन वाटिका के पास महावीर नगर वार्ड संख्या 128, 129, जेडीए पार्क 180 फीट रोड महेष नगर वार्ड संख्या 136, 140, 144 में कैंप लगवाये जायेंगे ।