जोधपुर (कासं)। पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर खड़ी एक कार को पीछे से आई कार ने टक्कर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे खड़ी दो-तीन बाइक भी कार की चपेट में आ गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं घटना के बाद टक्कर मारने वाला ड्राइवर कार लेकर भागने लगा। लेकिन मौके पर खड़े लोगों ने उसे पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार शनिवार रात को उम्मेद स्टेडियम के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर अल्टो कार तेल भरवाने के लिए लाइन में खड़ी थी। इसी दौरान से पीछे से स्पीड में आई एक शिफ्ट कार ने अल्टो को टक्कर मार दी। जिससे अल्टो कार आगे बढ़ गई और तेल भरवाने के लिए उसके आगे खड़े तीन-चार बाइक को चपेट में ले लिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टक्कर मारने वाले कार ड्राइवर व कार को जप्त कर लिया। गनीमत रही की कार की टक्कर पंप मीटर से कुछ दूरी पर हुई। अगर कार पंप मीटर मशीन से टकरा जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।