राजस्थान में मतगणना का काउंटडाउन

01 Dec 2023 17:53:59

Pratahkal:Rajasthan voting counting
 
जयपुर । राजस्थान में वोटिंग की गणना (Rajasthan voting counting) के लिए अब केवल कुछ घंटों का ही समय बचा है। चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी है। जिला मुख्यालय पर जिले की विधानसभा की वोटों की काउंटिंग की जाएगी। इस बार सबसे पहले रिजल्ट अजमेर जिले की दक्षिण सीट का आ सकता है, जबकि सबसे देरी से रिजल्ट बाड़मेर की शिव सीट पर आने की संभावना है।
 
मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की 199 सीटों में से 30 सीटें ऐसी है, जहां 20-20 राउंड में वोटों की काउंटिंग पूरी होगी। 16 ऐसी सीटें है, जिन पर 21 राउंड और 18 ऐसी सीटें हैं जिन पर 22 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी। शिव सीट पर सबसे ज्यादा 41 राउंड में वोटों की काउंटिंग की जाएगी, जबकि अजमेर दक्षिण की सबसे कम 14 राउंड में वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी।
 
गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट्स की काउंटिंग शुरू की जाएगी। पोस्टल बैलेट के लिए अलग से काउंटर लगाया गया है। पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम मशीनों की काउंटिंग शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि काउंटिंग के लिए सभी अधिकारियों- कर्मचारियों का ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा हो गया है।
 
  • जयपुर में दोपहर 1 बजे तक रिजल्ट आने की संभावना
 
जयपुर (Jaipur) जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर जिले की 19 विधानसभा की  votes i काउंटिंग राजस्थान-कॉमर्स कॉलेज में व्यवस्था की गई है। 3 दिसंबर को 38.67 लाख वोटों की काउंटिंग जाएगी, जिसके लिए 346 टेबल लगाई जाएगी। जयपुर में वोटिंग की काउंटिंग सभी टेबल पर 412 राउंड में पूरी हो जाएगी और संभावना है कि दोपहर 1 बजे तक रिजल्ट आ जाए। जयपुर जिले में सबसे कम किशनपोल में 16 राउंड और सबसे ज्यादा 26 राउंड झोटवाड़ा में होंगे।
 
  • सबसे ज्यादा पोलिंग स्टेशन शिव में
 
शिव विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन सबसे ज्यादा होने के कारण यहां काउंटिंग में भी ज्यादा समय लग सकता है। यहां 406 पोलिंग स्टेशन है। इसके लिए यहां कुल 10 टेबल लगाई गई है। वहीं अजमेर उत्तर के वोटों की काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाई गई है ।
 
 
Powered By Sangraha 9.0