नई दिल्ली (एजेंसी)। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने मुंबई में जुहू स्थित बंगले 'प्रतीक्षा' (Pratiksha Bungalow Juhu) को अपनी बेटी श्वेता नंदा को तोहफे में दे दिया है। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार 'प्रतीक्षा' बंगले की कीमत 50.63 करोड़ रूपये है। दो प्लाटों पर बना यह बंगला कुल 1564.47 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। दस्तावेजों के अनुसार संपत्ति का पंजीकरण कराने वाले जैपकी. काम के अनुसार अमिताभ बच्चन ने नौ नवंबर को यह बंगला भेंट के रूप में अपनी बेटी श्वेता नंदा के नाम पर कर दिया जिसका स्टांप शुल्क 50.65 लाख लाख रूपये चुकाया गया है। बिग बी ने दोनों प्लाटों का पंजीकरण शुल्क दो सौ रूपये दिया है | विट्ठलनगर कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में स्थित यह बंगला दो प्लाटों पर बनाया गया है। इसमें एक प्लाट का साइज 674 वर्ग मीटर और दूसरे का 890.47 वर्ग मीटर है। बड़े प्लाट को बच्चन दंपत्ती ने मिलकर खरीदा था। जबकि छोटा प्लांट केवल अमिताभ बच्चन के नाम पर था । सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मुंबई में यह पहली संपत्ति रही है। यह इस क्षेत्र में बच्चन परिवार के तीन बंगलों में से एक है। इस संबंध में अभी तक अमिताभ बच्चन के कार्यालय से जवाब नहीं आया है।
81 वर्षीय सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के 'प्रतीक्षा' के अलावा 'जलसा' और 'जनक' नाम के तीन बंगले हैं। वर्ष 2007 में 'प्रतीक्षा' में ही बिग बी के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय की शादी हुई तीसरा थी । बंगला 'जनक' अधिकांशतः अमिताभ बच्चन के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल होता है। बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन के पिता और प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन ने इस बंगले का नाम प्रतीक्षा रखा था और उन्होंने अपनी एक कविता में भी इसका जिक्र किया था।