प्रधानमंत्री मोदी की राजस्थान में नई गारंटी

लूटने वालों को सलाखों के पीछे डालेंगे

Pratahkal    21-Nov-2023
Total Views |
pm modi 
 
हनुमानगढ़ (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) पर जोरदार हमला बोला। प्र.म. मोदी (P.M.Modi) ने कहा- मैं आपको गारंटी देने आया हूं जिसने भी गरीबों को लूटा है उसे छोड़ा नहीं जाएगा। यहां राजस्थान में भी वह दिन दूर नहीं, जब गरीबों को लूटने वाले सलाखों के पीछे होंगे। राजस्थान (Rajasthan) भाजपा ने किसानों से एमएसपी पर फसल खरीदने का फैसला किया है। भाजपा सरकार बनने पर बोनस भी दिया जाएगा। भाजपा ने राजस्थान में सरकार बनने पर किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान (Prime Minister Kisan Samman) निधि के जरिए 12,000 रुपये देने का फैसला भी किया है।
 
प्र. म. मोदी ने पूर्व की यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शहरों में रेहड़ी, ठेले और पटरी पर काम करने वाले लोग भी स्वाभिमान के साथ जिएं, पहले की सरकारों को उनके हित के बारे में सोचने की फुर्सत नहीं थी । हमारी सरकार ने प्र.म. स्वनिधि योजना के जरिए ऐसे लाखों रेहड़ी-पटरी वाले लोगों के जीवन को बदला है। जिन्हें कोई नहीं पूछता, मोदी उनको पूछता और पूजता है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा- एक तरफ आपके इस सेवक का सेवाभाव है तो दूसरी ओर राजस्थान में कांग्रेस सरकार का लूट तंत्र है। राजस्थान के किसान, कर्मचारी और व्यापारी सबने ईमानदारी से टैक्स दिया लेकिन बदले में उन्हें टूटी-फूटी सड़कें, गलियां, नालियां, कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी मिली। राजस्थान में पिछले 5 वर्षों के दौरान जो भी हुआ है, उसकी पूरी कहानी लाल डायरी में लिखी है। डायरी लाल है लेकिन कारनामे काले हैं।
 
प्र.म. मोदी ने कहा- कांग्रेस की सरकारों की प्राथमिकता भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद होता है। कांग्रेस को कभी भी आम लोगों की जरूरतों की चिंता नहीं रहती है। कांग्रेस राजस्थान में नशे के तस्करों को बढ़ावा दे रही है। नशा हमारे बच्चों को ही नहीं वरन एक एक परिवार को बर्बाद कर देगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही नशे के तस्करों पर ऐसा ऐक्शन होगा जिसे सुनकर और देखकर अपराधी कांप उठेंगे।