राजस्थान में धूम मचा रहा यह निमंत्रण पत्र, बना चर्चा का विषय

18 Nov 2023 10:53:50
aamantran patrika 
 
जोधपुर (कास)। राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा चुनाव (Vidhansabha election) में लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, जिसके लिए जिला प्रशासन ने निमंत्रण पत्र (Invitation card) छपवाए हैं। ये पत्र देखने में बिल्कुल शादी के कार्ड की तरह हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सरदारपुरा (Sardarpura), जोधपुर शहर (Jodhpur City), सूरसागर (Sursagar), लूणी (Luni), ओसियां (Osian), लोहावट (Lohawat), फलोदी (phalodi), शेरगढ़ (Shergarh) बिलाड़ा (Bilara) और भोपालगढ (Bholpalgarh) विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को शादी के निमंत्रण पत्र जैसा कार्ड देकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वैवाहिक कार्ड जैसे डिजाइन किए आमंत्रण पत्र में मतदाताओं से अपील में कहा गया है कि भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को 25 नवम्बर को भूल न जाना वोट डालने आने को । कार्यक्रम की जानकारी में 25 नवम्बर शनिवार समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक और मतदान स्थल आपका मतदान केन्द्र बताया गया हैं ।
 
केवाईसी ऐप की भी दी जानकारी: कार्ड में एक तरफ उम्मीदवार की जानकारी प्राप्त करने के लिए केवाईसी ऐप के बारे में जानकारी दी गई हैं तो दूसरी तरफ पोलिंग बूथ की जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप की भी जानकारी दी हैं।
 
सिद्ध लिखी जिला निर्वाचन अधिकारी अर जिला मजिस्टेट जोधपुर अर सरदारपुरा, जोधपुर शहर, सूरसागर, लूणी, ओसियां, लोहावट, फलोदी, शेरगढ़, बिलाड़ा अर भोपालगढ़ विधानसबा छेतर रा ऐहलकारा रे कानी सू थां सगळा मोतीओं सू मूंगा वोट रे घणे मान सू राम राम बंचावसी सा आगे लिखा है कि आदरजोग बोटरों ने न्यूतौ देवता थकां म्हारे हिवड़ा म्हे घणो हरख मोकलों उछाव हो रहयो कि आपणे अठे विधानसभा रा चुणाव इण मिनहा री पच्चीस तारीक काती सुद तेरस ने शनिवार रा होवणा तै क्रिया हसा । लोकतंत्र रे इण मोटे तिवार रे मौके माथे था सगळा बोटा रो दान करण आला आदरजोग बोटरां ने म्हे हाथ जोडने बिणति करां हां के थे सै जणा आवण आली पच्चीस तारक सनिवार रे दिनुगा सात बजीया सू लेर सिंज्या रे छे बजीया तांई थे थोरे बोट पडण री ठोड पूग ने आपणों किमती बोट दिरावजो सा
 
बीएलओं करेंगे वोटर्स का स्वागत
 
शादी ब्याह में जाने पर जिस तरह सबसे पहले मेहमानों का मेजबान परिजनों की ओर से स्वागत किया जाता हैं उसी तरह इस बार मतदाताओं को भी मतदान केन्द्र में प्रवेश से पहले बीएलओ स्वागत करेंगे। दर्शनाभिलाषी में पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान दल सदस्य होंगे। बाल मनुहार भी की गई हैं। इसमें बालक वोटवीर ने इस तरह मतदान की मनुहार की हैं। हमारे विधानसभा चुनाव में मतदान करने जरूर जरूर पधारना ।
 
गीत से मतदान का संदेश
 
व्याख्याता वीनूवंती सेन ने मतदाता जागरूकता गीत पाखी के माध्यम से मतदान का संदेश दिया हैं सेन इससे पहले राजीव गांधी  ग्रामीण ओलम्पिक खेलों (Rajeev Gandhi Rural Olympic Games) में भी अपनी ओर से तैयार किए ओलम्पिक गीत गा चुकी हैं।
Powered By Sangraha 9.0