भाजपा के टारगेट पर खास 65 लोकसभा सीटें

अल्पसंख्यक मोर्चा ने संभाली कमान

Pratahkal    20-Oct-2023
Total Views |
BJP Lok Sabha Seats 
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में 65 लोकसभा सीटें (Lok Sabha Seats) ऐसी हैं जिन पर अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलिमों की आबादी 33 से 98 फीसद है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा ने 'अल्पसंख्यक स्नेह यात्रा' शुरू करने के लिए योजना बनाई है। यह यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी।
 
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Front) के राष्ट्रीय प्रवक्ता यासिर जिलानी ने बताया कि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के नेतृत्व में 'अल्पसंख्यक स्नेह यात्रा' की रूपरेखा को तैयार किया गया है। यात्रा का नेतृत्व सिद्दीकी ही करेंगे जिसकी शुरूआत दिसंबर में दिल्ली से होगी ।
 
यासिर जिलानी ने बताया कि मोर्चा ने देश की पूरी अल्पसंख्यक आबादी जिनमें मुख्य रूप से मुसलिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी आदि तक पहुंचने के लिए ‘अल्पसंख्यक स्नेह यात्रा' की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों (State Presidents) की देखरेख में यात्रा को आयोजित किया जाएगा। इसमें भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं की भागीदारी होगी।
 
इस यात्रा के दौरान लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा जिनका लाभ अल्पसंख्यक समाज को हुआ है। इनमें अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय और अन्य मंत्रालयों के माध्यम से हुए कार्यों के बारे में बताया जाएगा। इनमें जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370, अल्पसंख्यकों को मिले पद्म पुरस्कारों, विश्वकर्मा योजना आदि के लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिलानी ने बताया कि अल्पसंख्यक समाज के लिए लागू की गई योजनाओं के लिए यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया भी अदा किया जाएगा।
 
'तिरस्कार के पुरस्कार'
 
जिलानी ने बताया, अल्पसंख्यक स्नेह यात्रा' के दौरान हम बताएंगे कि कांग्रेस ने शाहबानो मामले में किस प्रकार से मुस्लिम महिलाओं को तिरस्कार का सामना करना पड़ा था। तीन तलाक की शिकार शाहबानो को कुछ रूपयों का भत्ता तक नसीब नहीं हो पाया था। लेकिन केंद्र में जब नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो मुसलिम महिलाओं को तीन तलाक से छुटकारा देकर उन्हें पुरस्कार दिया।
 
इस कानून के पास होने के बाद मौखिक, लिखित या किसी अन्य माध्यम से कोई पति अगर एक बार में अपनी पत्नी को तीन तलाक देता है तो वह अपराध की श्रेणी में आ गया।
 
'तुष्टीकरण से संतुष्टीकरण'
 
जिलानी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां हमेशा से तुष्टीकरण की ही रही हैं। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान हम मुसलिमों को समझाएंगे कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीतियों से मुसलिमों को फायदा नहीं बल्कि नुकसान हुआ है। कांग्रेस आज तक उन्हें केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती रही है। लेकिन दूसरी ओर, एनडीए की सरकार ने जितनी भी योजनाएं लागू की हैं, उनमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया और सभी लोगों को संतुष्ट किया है। जिलानी ने बताया कि केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के लोगों को मिला है और यही बात 'अल्पसंख्यक स्नेह यात्रा' के माध्यम से लोगों को बताई जाएगी।
 
65 लोकसभा सीटें कहां-कहां
 
जिलानी ने बताया कि हमारा विशेष ध्यान देश की 65 लोकसभा सीटों पर है। ये सीटें लद्दाख से लेकर तमिलनाडु और असम से लेकर उत्तर प्रदेश तक की सीटें शामिल हैं। इनमें असम की सिलचर व डुमरी, बिहार की किशनगंज, अररिया व कटिहार, दिल्ली की चांदनी चौक, गोवा की उत्तरी गोवा, हरियाणा की गुरूग्राम, जम्मू कश्मीर की अनंतनाग व श्रीनगर, लद्दाख की लद्दाख, महाराष्ट्र की औरंगाबाद, मध्य प्रदेश की भोपाल व बैतूल, तेलंगाना की हैदराबाद, तमिलनाडु की रामानाथापुरम, उत्तर प्रदेश की कैराना, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, मेरठ व नगीना और पश्चिम बंगाल की मालदा उत्तर व जादवपुर लोकसभा सीट प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि इस सूची में उत्तर प्रदेश की कुल 12 और पश्चिम बंगाल की 13 लोकसभा सीटें शामिल हैं।