कूण में दिखाई दी लूना मॉथ तितली

17 Oct 2023 13:19:04

Rare Luna Moth Sighting
 
लसाड़िया (प्रातः काल संवाददाता) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कृणमें (Secondary School Kriman) लूना मॉथ तितली (luna Moth Butterfly) दिखाई दी बड़ी व सुंदर अनोखी तितली (Beautiful Unique Btterfly) को देखने के लिए विद्यालय में बच्चों तथा लोगों की भीड़ उमड़ने लगी । स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार प्रजापत ने बताया कि इंटरनेट पर आधारित सूचना के अनुसार यह तितली अमेरिका, बांग्लादेश, कनाडा, जापान आदि देशों में पाई जाती है। पहले यह उत्तराखंड में भी पाई गई थी लेकिन धीरे-धीरे लुप्त हो गई। तितली की लंबाई 9 इंच लंबी दिखाई दे रही है। आंखों के पास दो पत्तियां नुमा मूंछे है। लाल रंग इसे और भी आकर्षित बना देता है। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर राकेश बिश्नोई ने बताया कि शायद यह घायल है जिसे उड़ नहीं पा रही है और सुबह से एक ही जगह पर हलचल कर रही है।
Powered By Sangraha 9.0