श्री स्वामी समर्थ पालखी परिक्रमा: उद्देश्य और जानकारी

12 Oct 2023 05:15:02

Pratahkal:Shri Swami Samarth Palkhi Parikrama: Objective and Information

श्री स्वामी समर्थ पालखी परिक्रमा : श्री स्वामी समर्थ (Shri Swami Samarth) महाराज की पादुका पालकी परिक्रमा हर साल जनवरी से जुलाई तक छह महीने के लिए श्री स्वामी समर्थ अन्नछत्र मंडल ट्रस्ट, अक्कलकोट (Akkalkot) की ओर से आयोजित की जाती है। पिछले 11 वर्षों से श्री स्वामी समर्थ महाराज की पालकी को गांव-गांव, कस्बे-शहर से लेकर पूरे महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ मध्य प्रदेश और गुजरात की सीमा तक ले जाया जाता है। पालखी परिक्रमा का मुख्य उद्देश्य श्री स्वामी समर्थ महाराज की भक्ति को हर जगह और दूर-दूर रहने वाले स्वामी भक्तों, बुजुर्गों, महिलाओं, विकलांग रोगियों को इच्छा होते हुए भी श्री स्वामी के दर्शन के लिए अक्कलकोट नहीं आ नही शकते। इनके लिये इस अन्नछत्र के मूल में स्वामी की पालकी के माध्यम से श्री स्वामी से मिलने का भाव हया स्वामी के भक्तों के चेहरे पर देखा जा सकता है जब वे पालकी देखते हैं।
 
पालकी को अपने गांव आणे के बाद, भक्त आसानी से स्वामी की सेवा कर सकते हैं। इसी तरह, अन्नछत्र के स्वामी कार्य में योगदान करने के लिए, जो अक्कलकोट, श्रीक्षेत्र के स्थान पर भोजन दान सेवा प्रदान करता है, साथ ही स्वामी कार्य में भी योगदान देता है, जो कि है परगना से आने वाले भक्तों के लिए आवास एवं महाप्रसाद की व्यवस्था तथा इस माध्यम से स्वामी भक्त अपनी सेवा स्थापित कर सकते हैं।स्वामी समर्थ पालखी परिक्रमा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।
 
ये भी पढ़ें...
 
श्री स्वामी समर्थ की नित्यसेवा से सुख, समृद्धि और सफलता प्राप्त कर सकते हैं 
 
श्री स्वामी समर्थ : श्री दत्तात्रेय के तीसरे पूर्णावतार 
 
 
Powered By Sangraha 9.0