मुंबई : आचार्य भिक्षु मित्र मंडल मुंबई केलवा (Acharya Bhikshu Mitra Mandal Kelwa) का 34 वां स्नेह सम्मेलन सीगुल रिसोर्ट विरार में आयोजित किया गया। सम्मेलन में सभी परिवारों की सराहनीय उपस्थिति रही। इस वर्ष युवाओं के लिए आयोजित केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता (KPL Cricket Tournament) तथा विशेष रुप से क्रिकेट प्रतियोगिता में महिला प्रकोष्ठ की सहभागिता एवं उत्साह यादगार रहा। साथ ही रास गरबा का आयोजन एवं ज्ञानशाला के बच्चों को सुंदर प्रस्तुति रही।
साधारण सदन की मीटिंग का महिला प्रकोष्ठ के मंगलाचरण से शुभारंभ हुआ। महिला प्रकोष्ठ की मंत्री सपना चपलोत एवं पायल सिंघवी ने संचालन किया। गत वर्ष में सभी दिवंगत आत्माओ को श्रद्धांजलि के साथ मित्र मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र सिंघवी ने स्वागत तथा प्रायोजक का आभार करते हुए अपने उद्बोधन में मित्र मंडल की आगामी रूपरेखा एवं नए प्रयोजको तथा स्थाईकोष अभिवृद्धि के बारे में सदन के सामने योजना एवं अपने विचार रखे। आचार्य महाश्रमण चार्तुमास व्यवस्था समिति के महामंत्री सुरेंद्र कोठारी, संपत मादरेचा, प्रकाश सिंघवी, कमलेश बोहरा, ललित बोहरा ने अपने सुझाव व्यक्त किए। सम्मेलन के भोजन प्रायोजक शांतिलाल, राजेश, सुरेश, विनोद, दीपक सांखला परिवार एवं अल्पाहार प्रायोजक देवीलाल, प्रकाशचंद्र, प्रवीण, गौतम, संदीप, नरेश, आर्यनजी बोहरा परिवार तथा क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रायोजक रमेश, राहुल बोहरा का सम्मान मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्षो द्वारा किया गया। सम्मेलन के आयोजन में विशेष सहयोगी के रुप में ललित बोहरा, नरेश मादरेचा, सुरेंद्र कोठारी, नरेश सांखला, राजेन्द्र सामर, प्रकाश सिंघवी, सुनील मादरेचा, राकेश कोठारी, विनोद सामर, संपत कोठारी, जितेन्द्र कुमार कोठारी, कन्हैयालाल सांखला, नितिन बोहरा, जुगराज बोहरा, पवन बोहरा रहे। सम्मेलन को सफल बनाने में मंत्री राकेश कोठारी एवं कोषाध्यक्ष सुनील मादरेचा के साथ पवन बोहरा, विनोद सामर, कन्हैयालाल सांखला, अनील मादरेचा, राजेंद्र मादरेचा, हिम्मत कोठारी, हितेश सिंघवी एवं महिला प्रकोष्ठ से रेखा सिंघवी, सपना चपलोत और पुरी कार्यकारिणी सक्रिय रही। अंत मे कोषाध्यक्ष सुनिल मादरेचा ने वार्षिक आय-व्यय का लेखा जोखा दिया। अध्यक्ष नरेन्द्र सिंघवी ने अपने कार्यकाल की समाप्ति की घोषणा की तथा आगामी कार्यकाल के लिए कन्हैयालाल सांखला को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया।