बेलापुर में भक्ति भाव से मनाया भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव

31 Jan 2023 10:14:28

Lord Devnarayan
 
(प्रातःकाल संवाददाता)मुंबई । श्रीदेवनारायणजी मंदिर बेलापुर (नवी मुंबई) (Shridevnarayanji Temple Belapur (Navi Mumbai)) में भगवान देवनारायण का 1111वां जन्मोत्सव (Birth Anniversary भक्ति भाव के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर रात्रि जागरण में देव भक्तो द्वारा भजन तथा अगले दिन मंगला आरती, पूजा अर्चना के साथ भजन गायक रामस्वरूप जांगिड के भजनों पर भक्त झूम उठे।
 
Birth anniversary of Lord Devnarayan celebrated with devotion in Belapur
 
महाप्रसाद, संध्या आरती आदि धार्मिक आयोजन में मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, पुणे, नाशिक, वापी, वलसाड तथा महाराष्ट्र और गुजरात के कई क्षेत्रों से देवभक्तों ने उपस्थित रह कर अपने आराध्य के दर्शन किए व महाप्रसाद का लाभ लिया। इस अवसर पर चढ़ावे की बोलियां के लाभार्थियों और आगंतुक मेहमानों का सम्मान किया गया। आयोजन सफ़ल बनाने गुर्जर समाज चेरिटेबल संस्था तथा गुर्जर समाज मुंबई के समाज बंधु सक्रिय रहे।
 

Powered By Sangraha 9.0