(प्रातः काल संवाददाता) कुंभलगढ़ । आगामी 7 दिसंबर को जी 20 शेरपा सम्मेलन में पधारने वाले विदेशी मेहमान अजेय दुर्ग कुंभलगढ़ का गौरवशाली इतिहास से रूबरू होंगे। इस दौरान जी 20 देशों में शामिल विभिन्न देशों के राजनयिक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार का दीदार करेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर आदेश जारी कर विदेशी मेहमानों की यात्रा को सुगम बनाने हेतु विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों का ड्यूटी चार्ट निर्धारित कर सभी को जिला कलेक्टर राजसमंद को रिपोर्ट करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इस संबंध में सीओ उत्साह चौधरी एवं बीडीओ कुंभलगढ़ को उदयपुर जिले से राजसमंद जिले में प्रवेश द्वार से आवागमन क्षेत्र की संपूर्ण सामान्य व्यवस्था हेतु, जितेंद्र ओझा मुख्य निष्पादन अधिकारी मंदिर मंडल नाथद्वारा एवं मुकुंद सिंह शेखावत तहसीलदार देवगढ़ को होटल महुआबाग पर, एन.के गुप्ता उप वन संरक्षक वन्यजीव राजसमंद को संपूर्ण
यात्रा के दौरान वन्य क्षेत्र में आवश्यक समुचित व्यवस्थाए हेतु, निशा सहारण एसडीएम आमेट, दिनेश आचार्य तहसीलदार गढ़बोर को कुंभलगढ़ दुर्ग क्षेत्र पर, जयपाल सिंह एसडीएम एवम रणजीत सिंह तहसीलदार कुंभलगढ़ को कुंभलगढ़ संपूर्ण यात्रा के दौरान, भुवनेश्वर सिंह चौहान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सविता विकास अधिकारी देलवाड़ा को कुंभलगढ़ दुर्ग क्षेत्र विजिट के दौरान रास्तों पर सफाई व्यवस्था आवारा पशुओं के आवागमन को रोकने हेतु ड्यूटी चार्ट निर्धारित किया गया है।
उक्त अधिकारी 7 दिसंबर को शेरपा विजिट को दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं संपूर्ण आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करेंगे
7 को आमजन नहीं कर पाएंगे कुंभलगढ़ दुर्ग भ्रमण
नोडल अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजसमंद रहेंगे । इसी क्रम में एसडीएम कुंभलगढ़ ने केलवाड़ा क्षेत्र के सभी व्यापारीयो को निर्देशित किया की जी 20 देशों के मेहमानों के स्वागत व सुरक्षा की दृष्टि से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केलवाड़ा बाजार, निजी शिक्षण संस्थान, आवागमन के साधन सात दिसंबर को सुबह 7 बजे से 3 बजे तक बंद रहेंगे ।
4 बजे बाद डेयरी, सब्जी की दुकान, मेडिकल आवागमन के साधन व मार्केट सुचारू रूप से शुरू होंगे । साथ ही मार्ग में पड़ने वाले सभी सीसी टीवी केमरे को चालू रखने हेतु निर्देशित किया ।