जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान में रविवार को कोरोना केसेस में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। 24 घंटे में प्रदेश में 62 नए केस मिले। इसमें सबसे ज्यादा 46 मामले अकेले जयपुर से हैं। जयपुर में 6 महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव आए हैं। एक ही दिन में संक्रमित 3 गुना से ज्यादा बढ़ गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट की अनुसार रविवार को जयपुर के अलावा उदयपुर में 4, बीकानेर, गंगानगर में 3-3, अजमेर, प्रतापगढ़ में 2-2 और सीकर, जोधपुर में एक-एक केस मिले। पूरे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 318 हो गई। जयपुर कोरोना के केस के नजरिए से राजस्थान का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनता जा रहा है।