उदयपुर। प्रात: स्मरणीय महाराणा प्रताप की जयंती पर गुरुवार को पूरा देश प्रतापमय हो गया। जगह-जगह शोभायात्राओं का आयोजन किया गया जिसमें जन-जन ने महाराणा प्रताप की वीर गाथाओं को याद करते हुए उनके बताए पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। उदयपुर संभाग में भी कई आयोजन हुए। झीलों की नगरी उदयपुर में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की ओर से मोती मगरी से टाउन हॉल तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। एसपी मनोज चौधरी ने सूरजपोल पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को सेल्यूट दिया। पूरा शहर केसरिया रंग में रंगा नजर आया। शोभायात्रा में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। शौर्य प्रदर्शन व अखाड़ों के प्रदर्शन ने मेवाड़ी आन-बान शान तथा रणबांकुरों की याद दिलाई। शोभायात्रा के बाद टाउन हॉल में सभा हुई।