नई दिल्ली (एजेंसी)। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान कुछ प्रॉपर्टी के कागजात और पैसे मिले हैं। बताया जा रहा है कि इन ठिकानों पर छानबीन के दौरान 6 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं।
ईडी के भतीजे के पास से मिले 4 करोड़
सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह के लुधियाना स्थित ठिकाने पर छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी में करीब 4 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा लुधियाना में ही संजीप कुमार के ठिकाने पर जांच-पड़ताल के दौरान 2 करोड़ रुपये मिले हैं। यह मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। छापेमारी टीम में खनन विभाग के अधिकारी, नागरिक प्रशासन और पुलिस विभाग शामिल था।
ईडी ने की है कार्रवाई
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) ने अवैध बालू खनन के मामले में भूपिंदर सिंह हनी के ठिकाने पर यह छापेमारी की थी। इसके अलावा ईडी ने इस मामले में 10 और जगहों पर भी छापेमारी की है। मंगलवार सुबह ही ईडी की टीम भूपिंदर सिंह हनी के घर छापेमारी के लिए पहुंच गई थी। ईडी की ओर से अवैध बालू खनन के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि संघीय एजेंसी के अधिकारियों ने चंडीगढ़, मोहाली, पठानकोट तथा लुधियाना में दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की है।
क्या बोले सीएम चन्नी
राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिह चन्नी ने इस छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल
विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की गई थी और ईडी ”उसी तरह” उन पर, उनके मंत्रियों पर और कांग्रेस पार्टी के सदस्यों पर ‘दबाव’ बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि वह इसका सामना करने को तैयार हैं और उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।