मुंबई (कार्यालय संवाददाता)। घरेलू शेयर बाजार में आज हुयी भारी बिकवाली से 1.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी और इस दौरान निवेशकों के 4.29 लाख करोड़ रूपये डूब गये। बीएसई का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 949.32 अंक गिरकर 57 हजार अंक से नीचे 56747.14 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 17 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसलकर 16912.25 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.35 प्रतिशत उतरकर 24842.18 अंक पर और स्मॉलकैप 1.35 फीसदी गिरकर 28038.53 अंक पर रहा। इस बिकवाली से बीएसई का बाजार पूूंजीकरण 429310.65 करोड़ रूपये घटकर 25672771.67 करोड़ रूपये पर आ गया। शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर बाजार पूंजीकरण 26102082.32 करोड़ रूपये पर रहा था।