नई दिल्ली (एजेंसी)। आयकर विभाग ने 24 लाख टैक्सपेयर्स को 88,652 करोड़ रूपये का रिफंड जारी किया है। इनमें से लाखों लोगों के खाते में इनकम टैक्स रिफंड की रकम पहुंच चुकी है या फिर अगले कुछ दिनों में पहुंच सकती है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जिन 24 लाख लोगों को आईटी रिफंड जारी किया गया है, इनमें से 23 लाख पर्सनल इनकम टैक्स पेयर हैं, जबकि 1.58 लाख रिफंड कॉरपोरेट टैक्स का है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब तक 88,652 करोड़ रूपये का रिफंड 24.64 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया गया है।
यह रकम 1 अप्रैल, 2020 से लेकर अब तक जारी की गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से 23,05,726 पर्सनल टैक्सपेयर्स को 28,180 करोड़ रूपये का इनकम टैक्स रिफंड जारी किया गया है। इसके अलावा 1,58,280 संस्थानों को 60,472 करोड़ रूपये की रकम जारी की गई है। हालांकि अब भी ऐसे तमाम लोग हैं, जो इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू हुए लॉकडाउन के बाद ही आदेश दिया था कि 5 लाख रूपये तक के इनकम टैक्स रिफंड तत्काल जारी किए जाएं। सरकार के इस आदेश के चलते भी तेजी से लोगों को रिफंड मिला है। लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया था।